रंजिश के चलते हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पर हुआ हमला
सिंघाना के बुहाना मोड़ की है घटना
पपला गैंग से जुड़े भूप सिंह और उसके साथियों ने किया था हमला
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना में कभी दोस्त रहे दो लोगों के बीच हुई रंजिश गैंगवार का रूप ले चुकी है। जिसके चलते कल बुहाना मोड़ पर हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा के ऊपर पपला गैंग से जुड़े भूप सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर लाठी व सरियों से हमला कर दिया। हमले में घायल धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मा को घायल होने पर अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर भूप सिंह जिसका संबंध पपला गैंग से भी है और वह सरगना पपला को हमला कर छुड़ाने के मामले में जेल भी जा चुका है 3 महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र उर्फ धर्मा तथा भूप सिंह कभी दोस्त हुआ करते थे और गाड़ी को लेकर उन दोनों में रंजिश हो गई। पिछले दिनों भूप सिंह और उसके साथियों ने धर्मेंद्र उर्फ धर्मा के डूमोली के शराब के ठेके पर तोड़फोड़ कर दी थी यह ठेका धर्मा पार्टनरशिप में चलाता है। धर्मा के साथियों ने मिलकर भूप सिंह से मारपीट भी की थी। जिसके चलते अब दोनों में गैंगवार छिड़ी हुई है और कल मौका पाकर पपला गैंग के भूप सिंह ने अपने साथियों के साथ हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मा पर लाठी सरियों से हमला कर दिया। जिसको इलाज के लिए सिंघाना अस्पताल लाया गया वहां से डॉक्टरों ने से झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया। धर्मेंद्र के परिजनों के अनुसार मारपीट करके धर्मेंद्र को घायल कर दिया और उसके बाद गले की सोने की चेन तथा ₹20000 भी लूट कर ले गए। धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मा खेतड़ी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वही 6 सितंबर 2019 को बहरोड थाने से एके-47 के साथ हमला कर पपला को छुड़ाने के बाद से भूप सिंह का नाम सुर्खियों में आया था जिससे इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था जिसकी 3 महीने पहले ही जमानत हुई है।