Video News – क्या यह गुढ़ा का हिंदुत्व की राजनीति की तरफ पहला कदम या कुछ ओर …
आखिर क्या है मास्टर स्ट्रोक के मायने
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे गुढ़ा पुत्र शिवम के जन्म दिन पर
गुढ़ा पहले भी राजनीति के मास्टर स्ट्रोक से चौकाते रहे है
झुंझुनू, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व में राजस्थान सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा यूं तो अपने राजनीति में मास्टर स्ट्रोक के लिए लगातार जाने जाते रहे हैं। जिसका खुलासा वह समय-समय पर अपने मुंह से भी करते रहे हैं कि किस प्रकार से मैं बसपा से टिकट ली और कैसे वह कांग्रेस सरकार में मंत्री बन गए। वहीं पिछले दिनों जब उनको मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया तो उसके बाद से गुढ़ा और भी ज्यादा कांग्रेस सरकार से नाराज हो गए हालांकि उन्होंने चंद रोज पहले ही नीम का थाना जिले के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए भी कहा था कि वह वर्तमान में कांग्रेस विधायक है लेकिन आज उन्होंने अपने पुत्र शिवम गुढ़ा के जन्मदिन के ऊपर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बुलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपनी रणनीति को लेकर साफ संकेत ही नहीं दिए बल्कि उन्होंने शिवसेना का दामन भी थाम लिया। जिसके चलते राजनीतिक विश्लेषक इस मामले में विश्लेषण करने में जुटे हुए हैं कि क्या राजेंद्र सिंह गुढ़ा का यह हिंदुत्व की राजनीति की तरफ पहला कदम है या फिर वर्तमान में फिर से एक बार अपनी उदयपुरवाटी विधानसभा से सीट निकालने के लिए तैयार की गई पृष्ठभूमि।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले बार शिवम के जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की थी। वही अबकी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बुलाकर उन्होंने जहां एक तरफ मैसेज देने का काम किया है वही अपने लिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक नई राजनीतिक पृष्ठभूमि भी तैयार कर ली है। इसमें लोगों के बीच आजकल जन चर्चा यह भी चल रही है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना का भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है तो आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भी यह गठबंधन जारी रहता है तो एकनाथ शिंदे यह सीट बीजेपी से अपने कैंडिडेट के लिए मांग सकते हैं ऐसे में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के दावेदारों के लिए एक बड़ी मुसीबत की बात सामने होगी। क्योंकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी अपने आप को बाला साहब ठाकरे की हिंदुत्व वादी विचारधारा पर अडिंग रहने वाली शिवसेना मानती है जिसके चलते क्या यह समझा जाए कि यह राजेंद्र गुढ़ा का हिंदुत्व की राजनीति की तरफ पहला कदम है या फिर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से अपनी जीत दर्ज करवाने के लिए तैयार की गई पृष्ठभूमि।