सोने-चांदी के गहने किये पार, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने गुरुवार रात को एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए। मामला शहर के कोर्ट रोड पर पुरानी डीएसपी कोठी के सामने मुख्य रास्ते का है। चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।शहर के वार्ड 39 निवासी चिरागदीन पुत्र सुराकी शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चिरागदीन ने बताया कि गुरुवार की रात को वह दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा मिला।दुकान के अंदर से भी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। आभूषण रखने के सभी डिब्बे काउंटर पर खाली पड़े मिले। दुकान में माल चेक किया तो चांदी की पाजेब, चांदी के छत्र, सोने की कानों की बालियां, चांदी की चेन सहित अन्य सामान गायब मिले। चेक करने पर ही चोरी हुए पूरे सामान की जानकारी मिलेगी।
दुकान मालिक ने बताया कि जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो रात 2:22 मिनट पर तीन चोर दुकान में घुसे, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाश रात ढाई बजे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।सादुलपुर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना को मौका निरक्षण किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। दुकान मालिक की रिपोर्ट के आधार पर पता चलेगा कि दुकान से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। फिलहाल चोरों की तलाश की जा रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट