Breaking Liveअपराधचुरूझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू जिले की अध्यापिका का आरोप उल्टी सीधी शिकायते कर किया जा रहा है जलील

व्यक्ति ने बताए मकान मालिक के साथ अध्यापिका के अवैध संबंध, परस्पर हुए पुलिस थाने में मामले दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एक सरकारी अध्यापिका ने गांव के एक व्यक्ति पर उसे जलील करने एवं मकान मालिक के साथ उसके अवैध संबंध बताकर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिले की 52 वर्षीय सरकारी अध्यापिका रतनगढ़ तहसील के एक गांव में किराए के मकान में रहती है तथा गांव की ही एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित है। गांव का एक व्यक्ति उसे दो साल से परेशान कर रहा है तथा अश्लील हरकतें करता है। अध्यापिका को जलील करने के लिए संस्था प्रधान से उसकी उल्टी-सीधी शिकायतें भी करता है। आरोपी ने अध्यापिका पर मकान मालिक से अवैध सम्बंधों का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन नम्बर की बेटी उसकी व मकान मालिक की है। वहीं दूसरी ओर गांव के ही 65 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि वह खेत गया था, जहां पर सरकारी अध्यापिका का मकान मालिक, जो उसका भाई है, वह और उसकी पत्नी तथा उसके दो बेटे हाथों में लाठियां लेकर आ गए तथा मारपीट की। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामलों की जांच एएसआई गिरधारीसिंह कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button