Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – शिकायत पर जाँच के लिए पहुंची झुंझुनू नगर परिषद की टीम

बिना सुरक्षा मानकों के पुराने मकान को तोड़े जाने से जुड़ा है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के रोड नंबर दो पर स्थित 40 साल पुराने मकान को बिना सुरक्षा मानकों के अपनाते हुए और अनुचित तरीके से तोड़ने का आरोप लगाते हुए फरियादी रवीश चंद्र गाड़ियां ने अधिशासी अधिकारी नगर परिषद झुंझुनूं को ज्ञापन देकर गुहार लगाई थी। इस पूरे मामले की उन्होंने एस पी और कलेक्टर को भी जानकारी देना बताया। रवीश चंद्र गाड़ियां ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा 40 साल पुराना मकान है और पड़ौसी अतुल गाड़िया द्वारा सटे हुए मकान को बिना किसी सुरक्षा युक्तियां के अपनाते हुए तोड़ने का काम किया जा रहा है जिसके चलते मेरे मकान में दरारे पड़ गई है और छत से पानी भी टपकने लगा है। जिससे मेरे परिवार को जान माल का खतरा है। मैंने उसको बार-बार मना किया था लेकिन इसके बावजूद भी मकान को बिना किसी सुरक्षा मानकों के तोड़ा जा रहा है। झुंझुनू नगर परिषद के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर किया है और मकान तुडवाने का कार्य रुकवाने की बात कही है। वही रवीश चंद्र गाड़ियां ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे दोनों का कंबाइंड मकान है और उसके बीच में एक दीवार है जिसको बिना किसी सुरक्षा मनको के तोड़ा जा रहा है और बार-बार मना करने पर भी रोक नहीं जा रहा है साथ ही हमें धमकियां भी दी जा रही है। शुक्रवार शाम को नगर परिषद की टीम इस पूरी मामले को लेकर मौका मुआयना करने के लिए पहुंची। रवीश चंद्र गाड़ियां ने इस पुराने मकान को तोड़ने का काम तुरंत प्रभाव से रुकवाने की प्रशासन से मांग की है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से असुरक्षित तरीके से मकान को तोड़ा जा रहा है उसके चलते उनके परिवार को जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button