Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वारदात के पीछे निकली तांत्रिक की करतूत और अवैध संबंधो की दास्तान

ग्राम भालोठ के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने ग्राम भालोठ में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव भालोठ में बुजुर्ग के ब्लाइंड मर्डर का 10 दिन में खुलासा कर आरोपी गण मंजू, मानसिंह उर्फ़ फौजी, जितेंद्र उर्फ विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना पचेरी कला टीम द्वारा हरियाणा यूपी औरंगाबाद बिहार में करीब 3000 किलोमीटर का सफर तय कर दो बार अलग-अलग जगह पर दबीश दी जाकर आरोपी गण मंजू, तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी, जितेंद्र उर्फ विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मानसिंह तांत्रिक विद्या प्राप्त करने के लिए शमशान घाट पर अर्द्ध जली हुई लाश का मांस खाता था। वही इस पूरी घटना में रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी निकलकर सामने आ रही है। आरोपियां महिला मंजू के अपने ससुर मृतक के साथ शादी के कुछ समय बाद से ही करीब 25 साल से अवैध संबंध थे। जिसके बाद प्रेमी तांत्रिक मानसिंह उर्फ़ फौजी से करीब 9 -10 साल से अवैध संबंध हो गए थे जो मृतक ससुर को नागवार गुजरे जिसके कारण प्रेमिका मंजू ने अपने प्रेमी तांत्रिक मानसिंह उर्फ़ फौजी से मिलकर अपने ही ससुर को देशी कट्टे से गोली मरवाकर हत्या करवा दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट से निरीक्षण करवा कर साक्ष्य इकट्ठे किए। घटना के संबंध में मुखबिर लगाए गए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तकनीकी संसाधनों की सहायता से मृतक भानाराम की पुत्रवधू मंजू, मानसिंह उर्फ़ फौजी व जितेंद्र उर्फ विजेंद्र की भूमिका संदिग्ध होने पर गठित टीम द्वारा जितेंद्र उर्फ़ विजेंद्र को गांव चर्चाही पुलिस थाना ओबरा जिला औरंगाबाद बिहार आरोपीया मंजू को गांव भालोठ व आरोपी मानसिंह उर्फ़ फौजी को नारनौल से दस्तयाब कर पूछताछ की तो इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया जिसमें पता चला कि आरोपीया मंजू के मृतक ससुर भानाराम से अवैध संबंध करीब 25 साल से थे इसके बावजूद आरोपीया मंजू की जान पहचान मानसिंह नाम के तांत्रिक के साथ आज से 9 -10 साल पहले कोटपूतली में हुई। जहां आरोपी मानसिंह तांत्रिक ने आरोपीया मंजू को तंत्र विद्या से मोहित किया इस समय से आरोपी मानसिंह तांत्रिक व आरोपीया मंजू का प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो गया। उसके बाद आरोपी प्रेमी मानसिंह तांत्रिक ने आरोपीया मंजू को बताया कि वाराणसी मनका घाट पर रहकर जीवन यापन किया तथा लाल बाबा ने मेरा पालन पोषण किया।

वहीं रहकर शमशान घाट में अर्द्ध जली हुई लाश का मांस खाकर तंत्र विद्या प्राप्त की है जो तंत्र विद्या 62 दिन में सिद्धि प्राप्त होती थी। इस सिद्धि तंत्र विद्या से जमीन से गड़ा हुआ धन निकलता हूं। प्रेमी मानसिंह तांत्रिक को अभियुक्त मंजू ने नारनौल में किराए का कमरा दिला दिया उसके बाद मंजू हर तीन चार दिन में अपने प्रेमी मानसिंह तांत्रिक के पास मकान पर आने जाने लगी जिससे दोनों के बीच अवैध शारीरिक संबंध बन गए तथा प्रेमी मानसिंह तांत्रिक आरोपीया मंजू को घर पर छोड़ने के लिए आने लगा। मृतक भानाराम को मंजू व मानसिंह के अवैध शारीरिक संबंध के बारे में पता चलने पर मंजू को खर्चा देना बंद कर दिया। यह बात मंजू को नागवार गुजरी जिस पर मंजू व उसके प्रेमी मानसिंह तांत्रिक ने भाना राम की हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी मानसिंह बिहार गया वहां से मुलजिम जितेंद्र उर्फ़ विजेंद्र के माध्यम से दो लड़के अमित कुमार व छोटू मय हथियार के बुलाए और मृतक भानाराम के सोते हुए देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। फरार अभियुक्त की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं, वहीं इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button