फायरिंग की घटना के षडंयत्र मे शामिल राहुल उर्फ शाका गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझनू पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें चिड़ावा के मशहूर पेड़ा व्यवसायी लालचंद पेड़ा की दुकान पर फायरिंग की घटना के षडंयत्र मे शामिल मुल्जिम राहुल उर्फ शाका को गिरफ्तार किया गया हैं । मुल्जिमों ने दुकान पर फायरिंग कर मांगी थी एक करोड़ रूपये की रंगदारी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण कर तत्काल 52 सदस्यों की कुल 9 पुलिस टीमें गठित कर प्रकरण के मुल्जिमान की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। संपूर्ण प्रकरण की एसपी द्वारा स्वयं की जा रही थी मॉनिटरिंग। पुलिस टीमों द्वारा सैकडों सीसीटीवी कैमरो किये गये चैक।
16 दिसम्बर को परिवादी गगनदीप राव निवासी चिडावा ने रिपोर्ट दी कि आज समय करिब शाम 6.25 पीएम पर मैं अपनी दुकान लालचन्द पेडे वाला पर दुकानदारी कर रहा था तब अचानक एक मोटरसाईकिल मेरी दुकान के आगे रूकी जिस से एक लडका मोटरसाईकिल से उतरकर आया और मोटरसाईकिल आगे चली गयी जो लड़का उतरकर आया दुकान की तरफ उसने मेरे को एक सफेद कागज मूडा हुआ दिया जो मेरे हाथ से निचे गिर गया में ज्योहि वो कागज उठाने लगा तो उसने अचानक मेरे उपर जान से मारने के उदेश्य से फायर किया मैने निचे झुककर अपनी जान बचाई दुकान पर मेरे पास काम करने वाले लडके दुकान से भागकर पिछे की तरफ गये इतने में वो लडके मोटरसाईकिल लेकर भाग गये उसके बाद उस कागज को खोलकर देखा तो उसके अन्दर लिखा हुआ था कि एक करोड़ रूपयें तैयार कर लेना वरना ये गोली आज तो तेरी दुकान पर चली हैं अगली बार सीधे तेरे उपर चलेगी अन्जाम भुगतने के लिये तैयार रहना ज्यादा खलीका बनने की कोशीश मत करिये नहीं तो तेरी मोत का तु खुद जिम्मेदार होगा उसके नीचे नाम दीप चोरोडी, प्रदीप पहलवान, प्रिन्स डिडवाना लिखा हुआ था और निचे बडे अक्षरो में क्षत्रिय गेंग लिखा हुआ था। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफतीश विनोद सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा शुरू की गई। गठित टीमो द्वारा घटना का खुलासा हेतु घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर कड़ी से कड़ी जोड़कर एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आज फायरिंग की घटना के षडंयत्र मे शामिल आरोपी राहुल उर्फ शाका को सूरजगढ से दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से फायरिंग की घटना व अपने साथियो के सबंध मे गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू