चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बनाएं दूरी नहीं तो पुलिस करेगी कार्रवाई

साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने पर होगी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बनाए अपनी दूरी

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ली सीएलजी बैठक, बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का किया आह्वान

बैठक में एसडीएम, डीवाईएसपी, सीआई भी रहे उपस्थित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] देश व प्रदेश में एक बयान को लेकर हो रहे आंदोलन के बीच रतनगढ़ में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों की बैठक ली। मंगलवार देर शाम शुरू हुई बैठक में एसडीएम बिजेंद्रसिंह, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, सीआई संजय पूनियां व कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट से दूर रहे तथा इस तरह की सूचना डालने व वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र की एकता व सद्भाव को बनाए रखने का अधिकारियों ने आह्वान किया। डीवाईएसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस तरह की गतिविधियां करने वालों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं तथा ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही है।इस दौरान बैठक में उपस्थित पार्षद पुरूषोत्तम इंदौरिया, रामवीरसिंह राईका, मनोज सोनी, रामगोपाल चौधरी, अब्दुल सत्तार, जयप्रकाश इंदौरिया ने भी अपनी बात रखी तथा अधिकारियों ने उसे सुना। बैठक में पार्षद, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button