24 वर्षीय युवती ने वकील के खिलाफ महिला थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
आरोप- मामला सैट कराने की एवज में ना केवल युवती से उसकी अस्मत मांग डाली बल्कि किसी युवक से जबरन शादी भी करवा दी
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के महिला थाने में एक वकील के खिलाफ 24 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि वकील ने मामला सैट कराने की एवज में ना केवल युवती से उसकी अस्मत मांग डाली ब्लकि किसी युवक से जबरन शादी भी करवा दी। पुलिस को दिए पर्चा बयान में युवती ने बताया कि उसकी एक युवक से दोस्ती थी। दोनों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से परिजन शादी को तैयार नहीं थे। इस पर दोनो मुम्बई भाग गये जहां युवक ने मुम्बई में धर्म परिवर्तन कर उससे 10 जनवरी 2022 को शादी कर ली। मुम्बई में एक महिला वकील के कहने पर शादी के बाद दोनों चूरू आ गए। कोतवाली पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा। पीडि़ता ने बताया कि सर्टिफिकेट नहीं आने तक महिला पुलिस अधिकारी ने उसे नारी निकेतन में भिजवाने के लिए कहा गया। इस दौरान उसे वकील के घर ले जाया गया। पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि 26 जनवरी 2022 को उसने वकील से उसे नारी निकेतन भेजने के लिए कहा लेकिन उसने सुनी अनसुनी कर दी। अगले दिन वकील ने उसकी शादी किसी दुसरे युवक से जबरन करवा दी। पीडि़ता ने बताया कि शादी से पहले उसने पहले वाले युवक से बात करवाने के लिए कहा तो वकील ने नहीं करवाई। आरोप है कि वकील ने शादी रूकवाने व उससे बात करवाने के लिए पीडि़ता को दो दिन तक उसके साथ बैड शेयर करने के लिए कहा। युवती ने बताया कि शादी करवाकर उसे 17 फरवरी को चूरू भेज दिया गया।