परिजनों ने लगाए हत्या का आरोप
पति, ससुर सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया
झुंझुनूं, झुंझुनूं के हाउसिंह बोर्ड में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीहर पक्ष की ओर से कोतवाली में पति, ससुर सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। परिजन का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहें थें। इसके लिए वें उनकी बेटी को आए दिन परेशान कर रहें थें, कई बार मारपीट भी की। परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी नही करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। वही घटना की सूचना सीओं सीटी शंकरलाल छाबा भी बीडीके अस्पताल पहुंचे ओर मामलें की जानकारी जुटाई। परिजनों के आरोप के बाद विवाहिता का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका बिसाऊ के तेतरा का बास की रहने वाली थी, फरवरी 2019 में झुंझुनूं के हाउसिंह बोर्ड के धीरज के साथ उसकी शादी हुई थी, मृतका के दो साल की बेटी भी है। मृतका के पिता श्यामलाल ने बताया की शादी के बाद से ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए बेटी को परेशान किया जा रहा था, दहेज के लिए आए दिन मारपीट की जा रही थी। सुसराल पक्ष की ओर से गाड़ी ओर 2 लाख रूपए डिमांड की मांग की गई थी। कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष को 50 हजार रूपए दिए थें।