Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – ‘मेट और अधिकारी पैसा खा जाते हैं और कहते हैं कलेक्टर हमारा क्या कर लेगा म्हे देख ल्यागा…’

बुडाना ग्राम की महिला नरेगा कर्मियों ने लगाए गंभीर अनियमितता के आरोप

बकौल नरेगा कर्मी- मेट और सहायक कहते हैं कलेक्टर भी हमारा क्या कर लेगा

काम पूरा लेते हैं मजदूरी ₹100 ही देते हैं, नाम काटने और हाजिरी नहीं लगाने की देते हैं धमकी

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बुडाना ग्राम से आज बड़ी संख्या में महिला नरेगा कर्मी जिला कलेक्टर से गुहार लगाने के लिए पहुंची। नरेगा कर्मियों ने मैट और सहायक पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि हमें से पूरा काम लिया जाता है लेकिन सिर्फ ₹100 दिए जाते हैं। आज के समय में ₹100 में एक तेल की शीशी भी नहीं आती है। उनका कहना था कि जब काम पूरा लिया जाता है तो मजदूरी भी पूरी मिलनी चाहिए। महिला नरेगा कर्मियों का कहना था कि उन्हें नाम काटने और हाजिरी नहीं लगाने की धमकी दी जाती है और मेट के साथ सहायक चोपड़ा भी हमें कहता है जिसको जाकर कहना है उसको शिकायत कर दो कलेक्टर भी हमारा क्या कर लेगा। महिला नरेगा कर्मियों का कहना था कि हम गरीब आदमी हैं काम हमसे पूरा लिया जाता है लेकिन मजदूरी के रूप में ₹100 ही दिए जाते हैं। हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है जिसके चलते आज हम जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाने के लिए आए हैं।

Related Articles

Back to top button