खटीक समाज एवं सामाजिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू जिले के गुढागौडजी क्षेत्र में दुकान जलाने और मारपीट से जुड़ा है मामला
झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक को खटीक समाज एवं सामाजिक संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपकर गुढागौडजी थाने में दर्ज प्रकरण में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई । आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुढागौडजी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को गणेश खटीक की दुकान जला दी गई और उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित परिवार 1 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा जहां पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद 4 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाने के उपरांत उनकी f.i.r. को दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। यदि इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की जाती है तो खटीक समाज एवं भीम आर्मी मिलकर आंदोलन करेंगे। वही इस अवसर पर उन्होंने आरोप भी लगाया कि राजनीतिक कारणों के चलते नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में खटीक समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे।