हर्षाेल्लास के साथ जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
झुंझुनू, 73 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आज बुधवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों की श्रद्धांजली दी और उसके बाद जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में झुंझुनूं जिले की प्रभारी मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए केबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे जिस जिले में पैदा हुईं, उसी की प्रभारी मंत्री बनने का मौका मिला। उन्होंने झुंझुनूं जिले के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इस जिले के लोगों की रगों में देशप्रेम की भावना है। देश के लिए प्राण न्यौछावर करना देश के लिए सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने देश की तरक्की में देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं स्व. इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी। ममता भूपेश ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा सूचना क्रांति और महिला आरक्षण के लिए दिए गए योगदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंनें झुंझुनूं जिले के औद्योगिक घरानों के देश के विकास में योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि बिरला, सिंघानिया, पीरामल, गोयनका समेत झुंझुनूं के अनेक घरानों ने देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में सभी जिलों को विकास की कड़ी से जोड़ा गया है। झुंझुनूं जिले को कृषि महाविद्यालय, खेल विश्वविद्यालय समेत अनेक सौगातें मिली हैं। प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहर के संग अभियान के शिविरों में जिले के हजारों लोगों को पट्टे मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच के मुताबिक करोड़ों रूपए के विकास कार्य जिले में हुए हैं। कोरोनाकाल में कोरोना वारियर्स के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल में घर-घर जाकर सर्वे करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। झुंझुनूं जिले में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले की बेटियां हर क्षेत्र में ना केवल देश बल्कि देश और विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसडर अवनी लखेरा से भी प्रेरणा लेने की अपील की है। ध्वजारोहण के बाद ममता भूपेश ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में आरएसी, पुलिस, गौरव सैनानी, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाईड कम्पनी द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिला स्तरीय समारोह में एकल, युगल गीतों की प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिला स्तरीय समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, वन विभाग, कृषि विभाग, जिला परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकियां प्रदर्शित की गई। प्रभारी मंत्री ने सभी झांकियों के पास जाकर उनके विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली और उनका हौसल्ला बढ़ाया। इस दौरान जिला स्तरीय समारोह मेें जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एसडीएम शैलेष खैरवा, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़, ए.एस.पी. इस्माईल खान, पुलिस उपाधीक्षक नेहा, सरस्वती भूपेश, सुरेश गर्वा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मूलचन्द झाझड़िया एवं भावना शर्मा ने किया।