एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक को लेकर कहीं बात
बताया इनकी राजनीति करने का रहा है अलग ही अंदाज
झुंझुनू, राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा लगातार अपनी बयानों के जरिए चर्चा में बने रहते हैं लेकिन कल सूरजगढ़ क्षेत्र के गांव बलौदा में शहीद मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जब संबोधित करने के लिए मंच पर आए तो तो मंच पर पूर्व विधायक श्रवण कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्रवण कुमार चाहे चुनाव हारे या जीते लोग इनको विधायक ही बोलते हैं। विधायक झुंझुनू में जिले में है तो वह श्रवण कुमार ही है। श्रवण कुमार का राजनीति का एक अलग ही अंदाज रहा है। जिस तरीके से विधानसभा में अपने क्षेत्र की बात हो या राजस्थान की बात हो बेबाकी से कहने का अंदाज रहा है। हम 2008 से 2013 तक साथ-साथ विधायक रहे अपनी बात को बड़ी बेबाकी से कहते थे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री राजेंद्र गुढा ने जहां पूर्व विधायक श्रवण कुमार को लेकर तारीफों के पुल बांधे वही वर्तमान विधायक सतीश पूनिया पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने सूरजगढ़ वालों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आदमी तो अच्छे हो लेकिन सूरजगढ़ में कैसे-कैसे को जीता कर भेज देते हो। पहले संतोष अहलावत को भेज दिया उसका तो इलाज हो गया। उनका कहना था कि सूरजगढ़ से कोई जीतकर आता है वह राजेंद्र गुढा पर ही चढ़ाई करता है क्या सूरजगढ़ वालों ने राजेंद्र गुढ़ा की सुपारी ले रखी है।