झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – ‘कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक लेते हैं मंथली’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी ने लगाया आरोप

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को लेकर की झुंझुनू में प्रेस वार्ता

झुंझुनू, कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक लेते हैं मंथली। यह बड़ा आरोप आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने झुंझुनू में जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता में जड़ा। घनश्याम तिवाड़ी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के लोग यादवी संघर्ष में फंसे हुए हैं जिसके चलते मुख्यमंत्री ने सरकार बचाने के लिए मंत्री और विधायकों को लूट की खुली छूट दे रखी है। क्षेत्र में कौनसा एसडीएम होगा कौनसा तहसीलदार होगा कौन थानेदार होगा यह सब काम विधायक और मंत्रियों के कहने पर तय होते हैं। इनसे सरकार के मंत्री और विधायक मंथली लेते हैं। विधायक और मंत्रियों के कहने पर अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं जिसके चलते अफसरशाही निष्पक्ष नहीं रहती और पिछले दिनों एक एसडीएम के कारण ही एक वकील को अपनी जान गंवानी पड़ी। जब उनसे पूछा गया कि शेखावाटी के ऐसे कौन कौन से मंत्री या विधायक हैं जो मंथली लेते हैं इस पर उनका कहना था कि मेरे मुंह से क्यों नाम के कहलवाते हो जब मैंने कह दिया सभी लेते हैं। वही परिवहन मंत्री के झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए सड़कों के मामले में अनियमितताओं के सवाल पर उनका कहना था कि मैंने तो आपको पहले ही बता दिया अभी आप नाम पूछ रहे थे। गहलोत साहब ने सबको सूबेदार बना दिया है और कह दिया है कि कमाओ और खाओ। वही भाजपा किस के नेतृत्व में प्रदेश में चुनाव लड़ेगी इसके सवाल के जवाब में उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की एक कैडर बेस पार्टी है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और उसके बाद में जो जीतकर विधायक आएंगे वही उसका फैसला करेंगे। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, सुशीला सीगड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button