एक सफाई कर्मचारी को आई गंभीर चोट
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करने गई नगर परिषद की टीम के कर्मचारियों के साथ घर के सदस्यों और महिलाओं ने मारपीट की। टीम में शामिल एक सफाई कर्मचारी को गंभीर चोट आई है। कर्मचारी को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरदारशहर का है।सरदारशहर नगर परिषद आयुक्त प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि रविवार दोपहर नगर परिषद की टीम कनिष्ठ अभियंता सीताराम मीणा के नेतृत्व में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई। टीम सरदारशहर के वार्ड 28 में छगनलाल नाई के घर कार्रवाई करने गई। तब उसके घर से करीब पांच सौ से अधिक चाइनीज मांझे की चरखियां मिली। टीम के साथ मौजूद पुलिस ने चरखियों को जब्त कर लिया है।आयुक्त प्रदीप मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान छगनलाल नाई के परिवार के सदस्य और महिलाओं ने टीम के सदस्यों पर ईंट, पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। हमले में नगर परिषद के सफाईकर्मी हरीहर सैनी के मुंह, आंख और नाक पर गंभीर चोट आई है। जिसे पहले सरदारशहर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल सफाईकर्मी का इलाज जारी है। डॉक्टर ने घायल का एक्सरे और सीटी स्केन कराया। सूचना मिलने पर एएसआई गिरधारीलाल सैनी भी इमरजेंसीवार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में सरदारशहर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता सीताराम मीणा, सौरभ कुमार, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार, ड्राइवर प्रेमाराम सहारण, सफाई कर्मचारी हरीहर सैनी, फायरमैन ओमप्रकाश शामिल रहे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट