रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में एसडीएम बिजेंद्रसिंह के औचक निरीक्षण के दौरान
नगरपालिका द्वारा अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट में दो लीकेज होने की समस्या सामने आई
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में एसडीएम बिजेंद्रसिंह के औचक निरीक्षण के दौरान यह खामी देखने को मिली। एसडीएम ने शिकायत पर राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान हाल ही में नगरपालिका द्वारा अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट में दो लीकेज होने की समस्या सामने आई। 24 दिसंबर को जिला कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल के दौरान यह समस्या सामने आ गई थी, लेकिन तब से आज तक उस समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर पीएमओ डॉ राजेंद्र गोड़ ने बताया कि उक्त प्लांट नगरपालिका के द्वारा बनाया गया है तथा अभी तक अस्पताल प्रशासन को इसे सुपुर्द नहीं किया गया है। कंपनी में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन आज तक कंपनी का प्रतिनिधि नहीं आया है। एसडीएम ने शीघ्र ही लीकेज को दुरुस्त करने के निर्देश पीएमओ को दिए हैं। इस दौरान एसडीएम ने डॉक्टर्स चैम्बर, इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीओ दिलीप कुमार, डॉ राकेश गोड़, वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ महेंद्र घोड़ेला सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।