अनियंत्रित होकर एक कार दूसरी कार से टकराई
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के राजलदेसर में नेशनल हाइवे 11 पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा दो बालिकाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर बीकानेर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से एक ही परिवार के छह लोग कार में सवार होकर रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे कि अचानक गोवंश सड़क पर आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया तथा सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। घटना में बीकानेर के विराट नगर निवासी 40 वर्षीय रजनी कंवर की मौके पर ही मौत गई। वहीं गाड़ी में सवार 61 वर्षीय अजीतसिंह, 65 वर्षीय इचरज कंवर एवं 32 वर्षीय नेहा घायल हो गई। वहीं सामने से आ रही कार में सवार 32 वर्षीय दिनेश, 29 वर्षीय प्रकाशचंद्र, 25 वर्षीय सीमा, 32 वर्षीय सूखा देवी, 12 वर्षीय गुड़िया एवं 9 वर्षीय सोनू घायल हो गई। घायलों को रतनगढ़ व राजलदेसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दो जनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीकानेर रैफर कर दिया। सूचना पर राजलदेसर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को राजलदेसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार दूसरी कार में सवार सभी लोग सीकर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट