Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – आबकारी विभाग में साढ़े आठ करोड़ के फ्रॉड मामले से जुडी खबर

एलडीसी सहित चार जने गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] आबकारी विभाग में साढ़े आठ करोड़ के फ्रॉड मामले में चूरू की साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभाग के एक एलडीसी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। यहां आबकारी विभाग के सॉफ्टवेयर के एडजस्टमेंट हेड में छेड़छाड़ कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा था।चूरू साइबर थानाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि अक्टूबर 2024 को आबकारी निरीक्षक विद्याधर ने साहवा थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामला ऑनलाइन फ्रॉड का होने की वजह से इसकी जांच चूरू के साइबर थाना को दी गई। साइबर थाना ने आबकारी कार्यालय से रिकॉर्ड लिए और डिजिटल एविडेंस कलेक्ट किया। करीब चार करोड़ आईपी ऐड्रेस खंगाले गए। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के एलडीसी राजगढ़ के गांव खेमाना निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया।अजय कुमार साल 2016 से जिले के राजगढ़ सर्किल में कार्यरत है। इनके द्वारा आबकारी सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर जिले की 29 दुकानों के जरिए यह है फ्रॉड किया गया। इस फ्रॉड में अभी अन्य लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में करीब साढ़े चार करोड़ भी रिकवर करवाए हैं। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने आबकारी एलडीसी अजय कुमार, सिधमुख के बिरमी गांव निवासी राजकुमार, हमीरवास के विकास यादव और रतनगढ़ के नोसरिया गांव निवासी नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button