अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – घर में पितृदोष दूर करने का झांसा देकर ढोंगी बाबा ने उड़ाए 26 हजार, अब गिरफ्तार

नशीला पानी पिलाकर ढोंगी बाबा ने उड़ाए 26 हजार रुपए

बाबा ने पितृदोष बताकर लिया एक परिवार को झांसे में, रतनगढ़ के वार्ड 17 में 20 सितंबर की बताई गई है घटना

वार्ड 17 के श्यामसुंदर नाई की रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने किया बाबा को गिरफ्तार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ]रतनगढ़ शहर के एक घर में पितृदोष बताकर एक बाबा ने परिजनों को नशीला पानी पिलाया तथा सभी बेहोश होने के बाद वहां से 26 हजार रुपए पार कर लेने का मुकदमा पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 निवासी श्यामसुंदर नाई की रिपोर्ट पर ढोंगी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि श्यामसुंदर द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 20 सितंबर को उसके घर पर श्राद्ध था। इस दौरान दरवाजे पर एक बाबा आया तथा उसने आवाज लगाई, जिस पर श्यामसुंदर ने उसे दक्षिणा के रूप में 10 रुपए दे दिए। लेकिन बाबा ने चाय पीने की ईच्छा जताई, जिस पर उसे चाय भी पिला दी। इस दौरान घर में श्राद्ध होने के कारण उसे भोजन का पूछा, तो उसने घर में पितृदोष होने की बात कही और पूजा-अर्चना कर इस दोष से मुक्ति दिलवाने का आश्वासन दिया। परिवार के सभी लोग उसकी बातों में आ गए तथा बाबा के कहे अनुसार पूजा सामग्री लाकर दे दी। पूजा-अर्चना के दौरान बाबा ने नशीला पानी पिलाया, तो श्यामसुंदर, उसकी पत्नी एवं पुत्रवधु बेहोश हो गए। मौके का फायदा उठाकर बाबा घर से 26 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ तहसील निवासी विजयनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाबा को पुलिस द्वारा बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button