अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेष

Video News – दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूट के मामले में एक गिरफ्तार

झुंझुनू जिले के पीपली गांव में कॉटन मिल में हुई थी 8 लाख की लूट

झुंझुनू जिले के पीपली गांव में कॉटन मिल में हुई थी 8 लाख की लूट

पिलानी पुलिस व डीएसटी टीम झुंझुनू ने संयुक्त कार्रवाई में किया गिरफ्तार

झुंझुनू, 28 जनवरी को झुंझुनू जिले के पीपली गांव में दिनदहाड़े कॉटन मिल से ₹800000 की लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में पिलानी पुलिस और डीएसटी टीम झुंझुनू ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि से पिस्टल की नोक पर लगभग ₹800000 की लूट हुई थी। जिसका मुकदमा पिलानी थाने में दर्ज करवाया गया था। पिलानी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसटी टीम झुंझुनू के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जानकारियां एकत्रित की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। आरोपियों की तलाश में पीपली, लाडूंदा लोहारू क्षेत्र चरखी दादरी हरियाणा में की गई और लोहारू पुलिस की भी इस मामले में सहायता ली गई। जिसमें पता चला कि घटना में शेखर नाम का लड़का शामिल हो सकता है जिसने पूर्व में भी लोहारू पेट्रोल पंप पर लूट की थी व फाइनेंस कंपनी वालों से भी लूट कर चुका है। इस पर शेखर को तलाश किया गया। कल शेखर पुत्र महेंद्र जाति नायक निवासी लोहारू को पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में शामिल अन्य साथियों व लूट की राशि के बारे में पुलिस अनुसंधान कर रही है।

Related Articles

Back to top button