मोबाइल टॉवर के नीचे एकत्रित होकर की नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर
वार्ड के लोगों से समझाइश का किया पुलिस ने प्रयास, वार्ड संख्या 18 स्थित भरतियों की ढाणी की है घटना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 18 में स्थित भरतियों की ढ़ाणी में लगाए जा रहे निजी मोबाइल कंपनी के टावर का लोगों ने विरोध जताते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड के दर्जनों लोगो को निर्माणाधीन टॉवर के नीचे एकत्रित हो गए तथा कार्य को रोकने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड के लोगों के विरोध की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। इस दौरान वार्ड के लोगों ने आरोप लगाया कि बिना स्वीकृति के मोबाइल टॉवर बनाया जा रहा है, जबकि नगरपालिका से स्वीकृति मांगनी चाही, तो अधिकारी आना-कानी करने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि पालिका से मिलीभगत कर उक्त लोग अवैध रूप से टॉवर का निर्माण करवा रहे हैं, जबकि उक्त स्थान पर राजकीय स्कूल, मंदिर सहित घनी आबादी क्षेत्र है। ऐसे में मोबाइल टॉवर से निकलने वाली विकिरणे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित असर डालेगी। इस दौरान वार्ड के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।