गांव कनवारी में चार घरों के तोड़े थे ताले, प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है पुलिस
गिरफ्तार चारों चोर चल रहे हैं पुलिस रिमांड पर, पुलिस कर रही है आरोपियों से गहन पूछताछ
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने चार शातिर चोरों को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार गहन पूछताछ कर रहे हैं। इन लोगों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। हैड कांस्टेबल गोपाल स्वामी ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के गांव कनवारी में 27 फरवरी की रात चार घरों के ताले तोड़कर चोरी होने की घटना में धर्मपाल, सुमेर निवासी खेतड़ी, अनिल व राजू निवासी गुढागोड़जी को रतननगर एसएचओ ने गत दिनों गिरफ्तार कर चूरू जेल में भिजवाया था। जहां से स्थानीय पुलिस ने इन चारों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक शातिर चोरों ने कोई भी चोरी कबूल नहीं की है। पुलिस का एक दल इनके क्षेत्र में तफ्तीश में गया हुआ है।