नृहसिंगपुरा गांव में स्थित रेस्टोरेंट में हुई थी तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार अवैध शराब बेचने को लेकर थी रंजिश
झुंझुनू, झुंझुनू सदर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट पर वारदात करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है वही दो की तालाश जारी है। तीनों ने नृहसिंहपुरा गांव स्थित एक रेस्टोरेंट के अन्दर घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ की थी। एसएचओ महेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने टीम का गठन किया। पुलिस ने अलग अलग ठीकानों पर दबिश देकर अजाड़ी खुर्द निवासी सज्जन कुमार (22) पुत्र भोलाराम मीणा, राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू (26) पुत्र रामचन्द्र गुर्जर तथा सुशील उर्फ सेठिया (29) को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बदमाश है और तीनों के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज है। एसएचओ महेन्द्र मीणा ने बताया कि मालीगांव निवासी संदीप कुमार ने रिपोर्ट दी थी जिसमे बताया गया था कि उसका नृहसिंहपुरा गांव में झंकार के नाम रेस्टोरेंट है। आरोपी 28 मई 2022 की शाम करीब सात बजे एक स्कार्पियो और कैम्पर लेकर, दोनों गाडिय़ों में आठ दस लोग सवार थे। इस दौरान रेस्टोरंट पर कर्मचारी दीपक था, दीपक से मारपीट की गई। रेस्टोरेंट के गल्ले में रखे हुए रुपए लुट लिए और तोडफ़ोड़ कर दी। इसके बाद रात को फिर से कैम्पर में सवार होकर आए रेस्टोरेंट आगे लगे हुए पूरे शीशे तोड़ दिए थे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि होटल मालिक संदीप और राजू गुर्जर के बीच आपसी रंजिश है। शराब के ठेके को लेकर आपस में रंजिश चलती है। इसी लेकर आपस में कई बार झगडे हुए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बदमाश है, राजू गुर्जर का नृहसिंहपुरा गांव में शराब का ठेका है। राजू गुर्जर को लगता था कि संदीप अपने रेस्टोरेंट में अवैध शराब बेचता है। इस सम्बन्ध में राजू गुर्जर ने कई बाद शिकायतें भी की थी। इस मामले को लेकर दोनों में रंजिश थी।