मुख्य आरोपियों के 4 सहयोगियों को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, जिले के गुढ़ागौड़जी मे व्यापारी पर अवैध हथियारों से फायरिंग कर 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी व जिला स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है। दो दिन पूर्व में व्यापारी पर अवैध हथियारों से फायरिंग कर 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने के मुख्य आरोपियों के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। वही घटना मे काम मे ली गई अपाची मोटरसाईकिल व सहयोगियों द्वारा काम मे ली गई कैम्पर गाड़ी को भी जप्त किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने मौका स्थल का दौरा भी किया था और आरोपियों की तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया इसके बाद 50 लाख की फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपियों का सहयोग करने वाले सहयोगी आरोपी गण विशाल निवासी पालड़ी जिला सीकर, श्री प्रकाश उर्फ अंकित निवासी कुडली जिला सीकर, लक्ष्मी चंद उर्फ आजाद निवासी पालड़ी जिला सीकर, योगेश कुमावत निवासी पालड़ी जिला सीकर को दस्तयाब करके पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मुख्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू