Breaking Liveचुरूझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – हिट एंड रन के नए कानून का विरोध क्षेत्र में जारी, पेट्रोल लेने भी दौड़े लोग

पेट्रोल पम्पो पर भी दिनभर लगी रही लोगो की कतारे

झुंझुनू, रतनगढ़ [सुभाष प्रजापत ] हिट एंड रन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून का विरोध क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा है। बात झुंझुनू की करें तो यहां पर लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं चल रही ट्रकों की हड़ताल के बीच जब लोगों को यह बात पता चली की पेट्रोल की सप्लाई भी इससे बाधित हो सकती है तो आज दिन भर ही पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। वहीं कई पेट्रोल पंप पर तो सामान्य पेट्रोल खत्म होने पर स्पीड पेट्रोल ही बिकता हुआ दिखाई दिया। चूरू जिले के रतनगढ़ में दूसरे दिन भी व्यापक विरोध देखने को मिला। क्षेत्र में निजी व लोक परिवहन बसों का संचालन जहां पूर्णतया बंद रहा, वहीं दूसरी ओर रोड़वेज बसों का संचालन भी अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम हुआ, जिसके कारण यात्री काफी परेशान रहे। कई घंटों तक लोग बस स्टैंड पर खड़े रहे तथा बसों का इंतजार करते रहे। चालकों के साथ-साथ आमजन भी सरकार से इस कानून में से बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रकों का भी आवागमन बंद है, जिसके कारण आने वाले दिनों में जरूरत के सामान के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा तथा महंगाई बढ़ने का भी कयास लगाया जा रहा है। झुंझुनू ब्यूरो के साथ रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button