Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – भीषण सर्दी में सिकुड़ी रेल पटरियां

क्षेत्र में चल रही शीतलहर से बढ़ा सर्दी का प्रकोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में पड़ रही भीषण सर्दी का आलम यह है कि अब रेलवे पटरियां भी सिकुड़ने लगी है। रेलवे कर्मचारियों की माने, तो ज्यादा गैप होने से ट्रेन हादसा भी हो सकता है। मामला रतनगढ़ जीआरपी थाने के सामने स्थित मुख्य रेलवे लाइन का है। रतनगढ़ जंक्शन पर स्थित इस मुख्य लाइन से अधिकांशत माल गाड़ियां गुजरती है, जिसकी वजह से इस पर ट्रेनों का भार अत्यधिक है। लेकिन क्षेत्र में पड़ रही भीषण सर्दी के कारण पटरी सिकुड़ गई तथा करीब दो इंच का गैप आ गया, जिसके कारण ट्रेन पटरियों से नीचे उतर सकती है तथा हादसा भी हो सकता है। रेलवे प्रशासन को जब घटना का पता चला, तो पटरी के दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान इस ट्रेक से गुजरने वाली ट्रेनों की गति को काफी धीमा कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य पटरियों की जांच का कार्य भी रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दिया है। रतनगढ़ क्षेत्र में छाया घना कोहरा एवं चल रही शीतलहर ने जनजीवन को पूर्णतया प्रभावित कर दिया है। हालात इतने दयनीय है कि लगातार पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है तथा दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। कोहरे के कारण श्वांस व दमा रोग से जुड़े लोग काफी परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर कोहरे ने दैनिक दिनचर्या को पूर्णतया प्रभावित कर दिया है। आसमान से बरस रही ओस एवं कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। किसान वर्ग कोहरे के चलते काफी खुश है, क्योंकि कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्षेत्र में सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button