Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू में रोडवेज बस और कार की हुई भिड़ंत, कांड करके कार में भाग रहे थे युवक

पुलिस के डर से कार में भाग रहे थे आरोपी

झुंझुनू, झुंझुनू के पिलानी – जयपुर रोड पर मठ के पास रोडवेज बस और कार की भिड़ंत कल शाम हो गई। जिसमे यह सामने आया कि कार में सवार युवक पुलिस के डर से भाग रहे थे तभी मठ पर यह हादसा हो गया। दरअसल आपको बता से कि मंडावा थाना क्षेत्र के गांव दुराना में पुलिया के पास स्कूल बस के सामने कार लगाकर तीन युवकों ने बच्चों समेत अन्य को पिस्टल नुमा हथियार से डराया। जब बस के चालक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पास पड़ोस के लोगों के पहुंचने व पुलिस को सूचना देने से पकड़े जाने के डर से आरोपी कार लेकर फरार हो गए । आरोपी मंडावा की तरफ भागे पुलिस आती देख आरोपियों ने रास्ता चेंज कर मंडावा से झुंझुनूं होते हुए चिड़ावा रोड पर निकल गए। मठ के नजदीक पिलानी से झुंझुनू की तरफ आ रही रोडवेज और मंडावा से चिड़ावा की तरफ जा रही कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार तीन आरोपी घायल हो गए जिसमे से एक आरोपी भाग गया। जबकि दो को राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। बगड़ थानाधिकारी  हेमराज मीणा ने बताया की शनिवार शाम को बगड़ की तरफ से झुंझुनूं जा रही रोडवेज बस व झुंझुनूं की तरफ से आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। एक युवक घटनास्थल से फरार हो गया। जबकि कार में सवार निराधनू निवासी चिराग सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह राजपूत लालपुर निवासी रविंद्र सिंह पुत्र प्रभातीलाल स्वामी घायल हो गए। घायलों को 108 से बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिराग सिंह राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद मंडावा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। रविंद्र सिंह की हालत गंभीर होने पर इलाज चल रहा है। वही मंडावा पुलिस थाने स्कूल बस संचालक राजकुमार ने तीन युवकों के खिलाफ बस को रूकवाने व हथियार दिखा कर  मारपीट करने व बच्चों को डराने का मामला दर्ज कराया स्कूल बस ड्राइवर ने राजकुमार ने बताया की दो दिन पहले भी मेरी बस आगे गाड़ी लगाकर रुकवाने का प्रयास किया था लेकिन उस वक्त तो मे वहा से निकल गया लेकिन कल बच्चो को घर पर पास उतारने के लिए रुका तो बस के आगे गाड़ी लगाकर मारपीट की । एसएचओ रामपाल मीणा ने बताया कि बस चालक राजकुमार की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि दुराना गांव के पुलिया के पास तीन युवक कार में सवार होकर आए। बस को रुकवाकर उसमें चढ़े और बच्चों समेत अन्य को डराने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। आरोपियों के पास पिस्टल नुमा हथियार भी था। मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद पुलिस ने एक को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया वही एक का इलाज पुलिस की देखरेख में बीडीके  अस्पताल मे चल रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button