निजी चिकित्सकों ने कही धरने पर यह बात
झुंझुनू जिला मुख्यालय पर चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर निजीचिकित्सकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि आरटीएच बिल को वापस लिया जाए और सरकार की किसी भी सख्ती के आगे हम झुकने वाले नहीं हैं बल्कि सरकार ही हमसे डरी हुई है। इस अवसर पर डॉ लाल चंद ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के इतिहास में इतनी बड़ी रैली कभी नहीं हुई जो जयपुर में चिकित्सकों की हुई थी। यहां तक कि राजनीतिक पार्टियां भी इतनी बड़ी रैली नहीं कर पाती है। हम इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जा चुके हैं इसके साथ ही उपखंड स्तर पर भी विरोध किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले पर भ्रामक समाचार और विज्ञापन दे रहे हैं हमारी यूनियन ने भी इसके खिलाफ विज्ञापन जारी किया है। स्वास्थ्य का अधिकार बिल जनविरोधी है। उनका कहना था कि व्यवसाय करने का हमारा मौलिक अधिकार है और चिकित्सा भी एक व्यवसाय है। यदि सरकार जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देना चाहती है तो वह अपने सरकारी तंत्र को मजबूत करें। वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सरकार की सख्ती के आगे झुकने वाले नहीं है और ना ही डरने वाले हैं हम सरकार के नुमाइंदे नहीं हैं बल्कि सरकार ही हमसे डरी हुई है। वही उनका कहना था कि धीरे-धीरे जनता की सहानुभूति भी बदली हुई प्रतीत हो रही है और लोग हमारे समर्थन में आ रहे हैं। इस अवसर पर धरने के दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक गण उपस्थित रहे।