यूक्रेन से लौटी रिया सबसे पहले पहुँची सालासर धाम, लगाईं धोक
कहा बमबारी व गोलीबारी के बीच बालाजी की कृपा से बची
रिया कहती हैं जब भी माँ से बात होती तो वो कहती ‘सालासर बालाजी को याद करो, सब ठीक होगा’।
चूरू, [सुभाष प्रजापत ]सालासर के नजदीकी गांव खारिया कनीराम की रिया दूधवाल यूक्रेन में युद्ध के हालातों से बचकर जब वापस आई तो सबसे पहले सालासर बालाजी धाम में दर्शन के लिए पहुंची। रिया ने कहा उसकी बालाजी में अटूट आस्था है। एक हफ्ते तक उसने और उसके दोस्तों ने बहुत तकलीफें झेली। रिया कहती हैं जब भी माँ से बात होती तो वो कहती ‘सालासर बालाजी को याद करो, सब ठीक होगा’। माँ के कहने पर उसने और उसके साथियों ने हनुमानजी में अटूट आस्था रखी और हरपल प्रार्थनाएं की। यूक्रेन की विन्नित्सा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट रिया गोलीबारी और बमबारी के बीच से निकल कर वापस लौटी है। वापस लौटने पर सबसे पहले परिवार के साथ सालासर में दर्शन करने पहुँची रिया का धर्मवीर पुजारी, भंवरलाल सामोता,विकास ढाका, कमल किशोर पुजारी,प्रकाश ,विकास सामोता,तेजपाल,जीतमल शर्मा,जयप्रकाश पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया।