Breaking Liveचुरूताजा खबरमनोरंजनविशेषवीडियो

Video News – होली पर सपना चौधरी, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और राहुल गाँधी आए साथ साथ

होली की अनूठी बंदौरी देखने बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

बागेश्वर धाम सहित कई स्वांग रहे बंदौरी में चर्चा का विषय

बंदौरी का जगह-जगह व्यापारियों एवं लोगों ने किया स्वागत

शिवाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकाली गई बंदौरी

पूर्व मंत्री रिणवां व पूर्व पालिकाध्यक्ष सहित कई लोग रहे मौजूद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं शोले फिल्म का यह गाना तो आपको याद ही होगा ऐसा ही एक नजारा होली के अवसर पर देखने को मिला। जब हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी, बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री और राहुल गांधी एक साथ देखने को मिले। अवसर था शिवाजी संस्थान द्वारा निकाली गई होली के अवसर पर आकर्षक बिंदोरी का। शिवाजी सेवा संस्थान द्वारा रविवार को होली की बंदौरी निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: शिवाजी सेवा संस्थान परिसर में पहुंची। बंदौरी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। विचित्र वेशभूषा, अजीबो-गरीब सांग, चंग नृत्य, घूमर, डीजे एवं बैंड बाजे की धून पर युवाओं ने नृत्य किया। बंदौरी में चल रहे विचित्र स्वांग, फाल्गुनी मस्ती में डूबे युवा, बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कुनालगिरी, सपना चौधरी, बिहार की बिनणी, डबल अर्थी आदि स्वांग आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहे।

भ्रूण हत्या, रामलाल मंदिर में भगवान की मूर्तियां, जनकपुरी से लाया गया सालीग्राम पत्थर, एमबीए चाय आदी झांकियां भी सजाई गई। होली की बंदौरी को देखने के लिए बाजारों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी तथा इसमें शामिल लोग डीजे की धून व चंग व बांसुरी की रिदम पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, विकास रिणवां, मनीष रिणवां, मनोज जोशी, रावतमल नौहाल, किशोरीलाल बील, सुभाष वर्मा, शंकरलाल शर्मा, अशोक वर्मा, पवन माटोलिया, देवकीनंदन रिणवां, हीरालाल नौहाल, शंकरलाल गुरावा, अरविंद इंदौरिया, मदनलाल सैनी, भरत सैनी, डॉ हीरालाल सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। होली की बंदौरी का व्यापारियों एवं लाल कुआ गींदड़ चौक आयोजन समिति की ओर से स्वागत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button