Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सरपंच के घर को बनाया निशाना, सरपंच के बेटे को मारी गोली

8 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के गहनो की लूट को लेकर बड़ी खबर

हथियारों से लैस 6-7 बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। हथियारों से लैस बदमाश सरपंच के घर में घुसे और 8 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने लूट लिए। इस दौरान सरपंच का बेटा जाग गया। उसने एक बदमाश को दबोच लिया, तभी दूसरे बदमाश ने उस पर गोली चला दी। गोली सरपंच के बेटे के कंधे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए तो बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और 2 बदमाशों को पकड़ लिया। मामला चूरू जिले की राजगढ़ तहसील क्षेत्र का है। इंदासर गांव के सरपंच सुनील गोस्वामी ने बताया कि रात को वह और उसकी पत्नी घर के आंगन में सो रहे थे, जबकि 2 बेटे, बहुएं और 3 पोते-पोती कमरे में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे हथियारों से लैस 6-7 बदमाश उनके घर में घुस आए। आवाज सुनकर उसकी पत्नी जाग गई। उसे शोर मचाया तो उसका बेटा पुनीत (28) भी जाग गया और उसने घर में घुसे एक बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान दूसरे लुटेरे ने गोली चला दी, जो पुनीत के कंधे पर लगी। इस दौरान अन्य बदमाशों ने घर से 8 लाख रुपए नकदी और सोने-चांदी के गहने लूटकर भागने लगे। इस दौरान शोर सुनकर गांव के लोग जाग गए। इस दौरान बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग और की। ग्रामीणों ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पुनीत को इलाज के लिए हिसार में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसपी को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि सिर्फ एक किलोमीटर दूर गोठया चौकी है, लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर आई। ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों को हमने पकड़ कर सौंपा है, आपकी पुलिस ने क्या किया। ग्रामीणों ने कहा कि चौकी 1 कॉन्स्टेबल के भरोसे चल रही है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी बढ़ाने की मांग की।एसपी राजेश कुमार ने बताया कि देर रात हुई घटना के दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस मौके से फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने के आरोप पर एसपी ने कहा कि ऐसा नहीं है, पूरी टीम रात से ही लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button