Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सीकर एसीबी की टीम गोपनीय जांच के लिए पहुंची झुंझुनू, भूमि और भूमि के पट्टों से जुड़ा है मामला

झुंझुनू के एक नगर निकाय पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची एसीबी की टीम

सीकर एसीबी की टीम पहुंची नवलगढ़ नगर पालिका

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से आज बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें सीकर एसीबी की टीम नवलगढ़ नगर पालिका से जुड़े मामले में जांच के लिए पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षद जयंती बिल की शिकायत पर सीकर एसीबी की टीम आज कार्रवाई के लिए पहुंची। सीकर एसीबी की टीम डिप्टी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में नवलगढ़ पहुंची और जिन स्थानों पर पट्टों व भूमि से संबंधित शिकायतें एसीबी को प्राप्त हुई थी। वहां पर जाकर मौका मुआयना भी किया गया। शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक के सामने में 60 फुट के रास्ते पर अतिक्रमण करते हुए 38 फीट तक यह लोग बाहर आ गए। वही एचडीएफसी बैंक के सामने 10% बसावट दिखाई है उसका भी नाजायज उपयोग किया गया है। वहीं तीसरे स्थान पर भी 10% बसावट दिखाकर स्वतः ही पट्टे जारी कर दिए। वहीं चौथे मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के समय में जारी पट्टे को सरेंडर करते हुए खुद ही अपना पट्टा जारी कर लिया और 53 गज जमीन इन्होंने बढ़ा ली यह 53 गज जमीन उनके पास कहां से आई। इन बिंदुओं को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर आज एसीबी की टीम ने मौका मुआयना किया है और आवश्यक दस्तावेज भी दिए गए हैं। वही एसीबी के अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि हमारे पास शिकायत मिली थी जिसके लिए हम जांच कर रहे हैं। लेकिन कितने मामलों की जांच की जा रही है इस पर उनका कहना था कि यह गोपनीय मामला है इसकी अभी आपको जानकारी नहीं दे सकते। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button