बीड़ के पास एक गाड़ी को किया इंटरसेप्ट, गाड़ी में भरा हुआ था लकड़ी का सामान
इससे पूर्व कल रोड नंबर 2 पर निर्वाण होटल पर हुई थी टीम की कार्रवाई
झुंझुनूं, स्टेट जीएसटी टीम झुंझुनू में लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। झुंझुनू मे बीड़ के पास कर चोरी की आशंका के चलते एक ट्रक को टीम ने इंटरसेप्ट किया जिसमें लकड़ी का फर्नीचर भरा हुआ था। विभाग की टीम ने जब ट्रक चालक से ई वे बिल मांगा तो नहीं मिला। जिसके चलते ट्रक को जप्त किया और कर भवन में खड़ा करवाया। स्टेट जीएसटी टीम के अधिकारी सुनील कुमार जानू ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देशन में झुंझुनू में लगातार टीम रेंडम करवाई कर रही है। इससे पूर्व रोड नंबर 2 पर निर्माण होटल पर भी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्चे बिल और भारी मात्रा में चोरी पकड़ी है। होटल संचालक को 10 मार्च तक का समय दिया गया है। ताकि वह अपने जीएसटी से संबंधित सभी कागजात पेश करें जिसका विभाग जप्त रिकॉर्ड से मिलान करेगा तब उसके बाद ही कर चोरी का संपूर्ण विवरण प्राप्त हो सकेगा।