झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – छात्रसंघ चुनाव : मोरारका कॉलेज में त्रिकोणीय मुकाबला,  NMT कॉलेज में सीधी टक्कर

मोरारका कॉलेज में NSUI,  SFI और निर्दलीय के बीच कड़ा मुकाबला तो NMT में सीधी टक्कर

महाविद्यालय के पास  पुलिस बल तैनात, प्रशासन नजर आ रहा है अलर्ट

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। रात भर प्रत्याशियों ने केम्पन किया और अब अपने वोटरों को लाने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं।  छात्र नेता रात भर छात्रों से मनुहार करते हुए नजर आए। झुंझुनू की आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां पर NSUI,  SFI और निर्दलीय के बीच टक्कर है। तीनों ही कैंडिडेट मजबूत माने जा रहे हैं। मतदान शुरू हो चूका है और बड़ी संख्या में छात्र कॉलेजों के बाहर नजर आ रहे हैं। आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ के प्रत्याशी व उनके समर्थक कॉलेज में आने वाले सभी विद्यार्थियों से हाथ जोडकऱ वोट मांग रहे हैं।  आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में NSUI के सचिन साहू,  SFI के प्रत्याशी  कपिल चोपड़ा और निर्दलीय विवेक थकान के बीच कड़ा मुकाबला है। इसी तरह नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में सीधा मुकाबला है। अध्यक्ष पद पर हेमलता शर्मा और पूजा सैनी के बीच टक्कर हैं। आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के पास  पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। वही गर्ल्स कॉलेज में भी पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छात्राएं अपने अपने कैंडिडेट के लिए वोट मांग रही हैं ।सुबह जल्दी ही छात्र नेता कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गए। वही मोरारका कॉलेज में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां पर 3299 विद्यार्थी वोट डालेंगे। इनमें से 2024 छात्र मतदाता हैं तथा 1275 छात्रा मतदाता हैं। छात्रा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। जिनके पक्ष में छात्राओं के ज्यादा वोट पड़ेंगे, उस प्रत्याशी की जीत की संभावना भी बढ़ जाएगी। वही नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में सीधा मुकाबला है। अध्यक्ष पद पर हेमलता शर्मा व पूजा सैनी के बीच सीधी टक्कर है। दोनो ही प्रत्याशियो ने बुधवार को मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने के लिए जन संपर्क किया। प्राचार्य डॉ. सिद्धी जोशी व निर्वाचन प्रभारी अनिता चौधरी ने बताया कि कॉलेज में 1249 छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

नेतराम  मघराज टीबड़ेवाला राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष –

2001-02 सुमन सिहाग

2002-03 सुनीता दडिय़ा

2003-04 नवीता चौधरी

2004-05 सुनीता कुमारी

2010-11 मेनका कुमारी

2011-12 संगीता सैनी

2012-13 कृष्णा कुमारी

2013-14 पूजा सैनी

2014-15 बबली सैनी

2015-16 बबीता

2016-17 पूजा सैनी

2017-18 निटू फौगाट

2018-19 सोनू सैनी

आरआर मोरारका कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष –

2010-11 सुशील मालसरिया

2011-12 देवेंद्र बुडानिया

2012-13 प्रदीप खीचड़

2013-14 दिनेश खीचड़

2014-15 रोनित मांजू

2015-16 संदीप भाम्बू

2016-17 विकास जनेवा

2016-17 मनोज झाझडिय़ा

2017-18 पंकज

2018-19 अनिश

Related Articles

Back to top button