युवती के टक्कर मरने के बाद मूर्तिकार की मूर्तियों को भी मारी टक्कर
शराब के नशे में था आरोपी कार चालक
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी से कल देर शाम को एक बड़े सड़क हादसे होने की जानकारी निकल कर सामने आ रही है। जिसमे एक शारबी कार चालक ने दो जगह कार से टक्कर मारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी में कल देर शाम एक स्विफ्ट कार चालक ने 25 वर्षीय युवती को कार से टक्कर मार दी जिसके बाद कार चालक तेज रफ्तार से चिड़ावा की तरफ भाग रहा था कि कालू सिंह की ढाणी के पास वहां पर मूर्ति बनाने वाले की मूर्तियों को भी टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी के वार्ड नंबर 21 की 25 वर्षीय युवती मधु अपनी दुकान से दूध लेकर अपने घर की तरफ आ रही थी कि चिड़ासन की ढाणी का अंकित कुमार जो नशे में था उसने युवती को टक्कर मार दी. फिर वहां से कालू सिंह की ढाणी में जाकर मूर्तियों को टक्कर मार दी। चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवती का इलाज हिसार में जारी है।