राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट के तहत विशेष अभियान
झुंझुनू में 160 वाहन चालकों के खिलाफ दिया कार्रवाई को अंजाम
झुंझुनू, राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाया गया। झुंझुनू जिले में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में यातायात प्रभारी शाखा धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने काम करते हुए लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी साथ ही यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाइस भी की। वही यातायात पुलिस ने वाहन चलाते समय आई एस आई मार्का का उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने के लिए लोगों को समझाया। संपूर्ण जिले में यातायात जाब्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 49, बिना सीट बेल्ट के 7, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ 3, गाटर लगे 2, काली फिल्म लगे सात वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 160 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जिनसे 78300 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।