चुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की गई जान

सालासर एक्सप्रेस की चपेट में आने से 32 वर्षीय सरकारी शिक्षक की मौत

भोजासर – लोहा के बीच की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सालासर एक्सप्रेस की चपेट में आने से शुक्रवार को भोजासर-लोहा के बीच 32 वर्षीय सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद गार्ड शव को लेकर पड़िहारा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां पर स्टेशन मास्टर ने रतनगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पड़िहारा पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी। मामले के अनुसार सुजानगढ़ तहसील के गांव लोढसर निवासी 32 वर्षीय रामलाल पुत्र भंवरलाल जाट सुजानगढ़ के ही गांव खारिया बड़ा की राजकीय स्कूल में द्वितीय श्रेणी के शिक्षक पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की दोपहर सालासर एक्सप्रेस की चपेट में आने से रामलाल की लोहा व भोजासर के बीच किलोमीटर 335 के पास मौत हो गई। घटना के बाद गार्ड ने ट्रेन को रूकवाया तथा शव को ट्रेन में रखकर पड़िहारा रेलवे स्टेशन लेकर आए, जहां पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणियां मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। सीआई बिजारणियां ने बताया कि घटना स्थल के पास शिक्षक की बाईक भी खड़ी थी तथा घटना के कारणों का खुलासा प्रकरण की जांच के बाद ही हो पाएगा। इस संबंध में पड़िहारा स्टेशन मास्टर नरेंद्रसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button