Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – चुनाव से पूर्व मॉकपोल के दौरान वीवीपेट में आई तकनीकी खराबी

विधानसभा में 249 बूथ व 4 सहायक बूथों पर चल रहा है मतदान

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ विधानसभा के गांव आलसर बास स्थित बूथ संख्या 12 ए में चुनाव से पूर्व मॉकपोल के दौरान वीवीपेट मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसे बदलकर मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं आलसर के अतिसंवेदनशील बूथ पर दो कैमरे कार्य नहीं करने की जानकारी भी सामने आ रही है । रतनगढ़ विधानसभा में एक थर्ड जेंडर सहित दो लाख 80 हजार मतदाता है, जो शाम छह बजे तक अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र में 249 बूथ व चार सहायक बूथ है, जिसमें 20 महिला बूथ, आठ युवा बूथ, एक आदर्श मतदान केंद्र व एक दिव्यांग बूथ शामिल है। सुरक्षा की दृष्टि से एक एडिशनल एसपी, दो डीवाईएसपी व दो सीआई सहित 709 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण व भय मुक्त करवाने में जुटे हुए हैं। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button