एक ही रात में चोरों ने दिया घटनाओं को अंजाम
एक दुकान से तिजोरी भी उठाकर ले गए चोर
रतनगढ़ व राजलदेसर पुलिस पहुंची मौके पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में चोरों ने बीती रात चार गांवों में दस्तक देते हुए तीन दुकानों सहित छह जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं कई घरों में रैकी कर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। चोरों के पास कैम्पर गाड़ी होना बताया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत दिखाई दी तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रतनगढ़ व राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव मोमासर निवासी गिरधारीलाल सोनी रतनगढ़ तहसील के गांव भानूदा में ज्वैलरी की दुकान संचालित करता है। गिरधारीलाल की दुकान के बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर तीन क्विंटल वजनी एक लोहे की तिजोरी सहित अन्य सामान उठाकर ले गए, जिसे चोरों ने गोगासर के बस स्टैंड के पीछे बीहड़ में ले जाकर गैस बेल्डिंग से काटकर उसमें रखे सामान की चोरी कर ली। वहीं गांव पाबूसर में सांवरमल सोनी की दुकान के ताले तोड़कर दानपात्र से पांच हजार रुपए नकदी एवं अन्य सामान की चोरी की। गांव के ही शंकरलाल सोनी की दुकान के भी ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन दुकान मालिक की जाग होने पर चोर वहां से फरार हो गए। इसके अलावा बाढा की ढाणी निवासी परमाराम प्रजापत के मकान में चोरों ने हाथ साफ करते हुए करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। गांव जालेऊ में नरपतसिंह राजपुरोहित व जयसिंह राजपूत के घरों के भी ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। समाचार लिखे जाने तक चोरी हुए सामान का आंकलन नहीं हो पाया है। सभी घटनाओं की सूचना के बाद राजलदेसर व रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस अब सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। एक जगह पर पुलिस को मिली फुटेज में चोर कैम्पर गाड़ी में भानुदा स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की गई तिजोरी के साथ नजर आ रहे हैं। चोरी की इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत दिखाई दी। लोगों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही है, जो पुलिस गश्त की पोल खोल रही है।