प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर झुंझुनू नगर परिषद में हुई थी बैठक आयोजित
बैठक के बाद पार्षदों में रही चर्चा कि झुंझुनूं नगर परिषद का आयुक्त कौन
झुंझुनू, झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी सख्त कार्रवाई करेंगे। जी हां, बिल्कुल ठीक सुना आपने आज 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान विशेष छूट के साथ दोबारा से शुरू किया गया है। इसी को लेकर कल शाम झुंझुनू नगर परिषद में पार्षदों के साथ जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसडीएम शैलेश खेरवा, नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने एक बैठक आयोजित की। इसी बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार सरकार द्वारा इस अभियान को लेकर आमजन को पट्टा मुहैया कराने के लिए विशेष छूट प्रदान की गई है। इस अभियान में पार्षदों का सहयोग तो अपेक्षित है ही साथ ही किसी भी प्रकार के सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा इस अभियान में लापरवाही या कोताही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने को लेकर पार्षदों से भी सुझाव मांगे। पार्षद प्रमोद बुडानिया ने कहा कि नगर परिषद के पास जब तक कोई स्थाई आयुक्त नहीं है ऐसे में अभियान को सफलता कैसे मिलेगी। पार्षद प्रदीप सैनी ने पुराने शहर के पट्टों को लेकर समस्या को सामने रखते हुए कहा कि मोती सिंह की ढाणी के लोगों को अनेक वर्षों से वहां पर बसे होने के बावजूद भी पट्टे नहीं मिल रहे हैं। राकेश झाझडिया ने 69 A मे भी लोगो क़ो राहत प्रदान करने की मांग रखी। वही पार्षदों ने पेंडीग फाइलों के बारे में जानकारी देने की मांग भी रखी। पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि पट्टों के लिए आने वाले को संतुष्टि पूर्वक जबाब नही मिलता। पार्षदों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में पट्टे की रजिस्ट्रेशन को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में भी बैठक में अवगत करवाया जिस पर जिला कलेक्टर ने समाधान करने का आश्वासन दिया। पार्षदों ने एम्पावर्ड कमेटी की बैठक भी समय पर नहीं होने को लेकर शिकायत की तो जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एम्पावर्ड कमेटी की मीटिंग सप्ताह में कम से कम दो दो बार होनी आवश्यक है। वही बैठक शुरू होने से पहले ही जिला कलेक्टर ने भी साफ कर दिया था कि आज की बैठक में सिर्फ इस अभियान को लेकर ही चर्चा की जाएगी जिसके चलते पार्षद अन्य समस्याओं को लेकर परेशान थे वह भी जिला कलेक्टर के समक्ष नहीं रख पाए। वही बैठक समाप्ति होने के उपरांत नगर परिषद के पार्षदों में यह भी चर्चा करते हुए देखा गया कि वर्तमान में झुन्झनू नगर परिषद का आयुक्त कौन है यह हमें ही पता नहीं है ऐसे में अभियान कैसे सफल हो पाएगा।