चुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – धड़ाम से धराशाही हुआ आशियाना, बारिश के बाद आई सीलन की वजह से ढहा मकान

तेज आवाज के साथ गिरे मकान से सहमे परिजन, घटना के बाद मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़

रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा की है घटना, मकान ढहने से घरेलू सामान का हुअ नुकसान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव हुडेरा में अचानक तेज धमाके साथ एक मकान में बने दो कमरे ढह गए। मकान मालिक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में था, गनीमत यह रही कि जो बाल-बाल बचे, नहीं तो जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि चंपालाल ने भी मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हुडेरा में 33 वर्षीय बिरजुराम पुत्र सीताराम मेघवाल का गांव के अगुणा बास में देवीपुरा सड़क मार्ग पर मकान है। बिरजुराम व उसकी पत्नी, लिछमादेवी, 13 वर्षीय बेटी पूजा, 11 वर्षीय बेटा जयप्रकाश, आठ वर्षीय बेटी कोमल, पांच वर्षीय दीक्षा एवं तीन वर्षीय बेटी खुशी के साथ घर पर ही था कि अचानक तेज बारिश के बाद आई सीलन की वजह से मकान में बने दो कमरे एवं आगे की दीवार ढह गई। घटना में कूलर, सिलाई मशीन, कपड़े, फर्नीचर सहित घरेलू सामान नष्ट हो गया।

Related Articles

Back to top button