सरदारशहर में बेखौफ हुए बदमाश, शहर में दहशत
पूर्व पार्षद व उसके पिता के बाद बदमाश ने की दूसरी जगह भी फायरिंग
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदार शहर में बदमाश कितने बेखौफ हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े फायरिंग की घटना करने से भी बाज नहीं आते हैं । तहसील क्षेत्र धीरे-धीरे अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है। एक जमाने में राजगढ़ चूरू जिले में हत्या, मारपीट, गैंगवार, फिरौती जैसे मामले में सदैव चर्चा में रहता था लेकिन बीते कुछ वक्त से देखा गया कि सरदार शहर में तेजी से अपराध बढ़ा है। इसी कड़ी में आज सोमवार सुबह पूरा सरदारशहर दहशत में आ गया जब 1 घंटे के अंदर बदमाशों द्वारा दो अलग-अलग जगह पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया । शहर के पूर्व पार्षद असलम खां चायल ने बताया की बदमाश अरशद ने उनपर फायरिंग की। जानकारी के अनुसार वार्ड 40 और वार्ड 31 में 1 घंटे के अंदर दो जगह फायरिंग की वारदात हुई।शहर के पूर्व पार्षद असलम खां चायल और उनके पिता मानखां चायल पर फायरिंग कर फरार होने के बाद असलम का वार्ड 40 में मांगीलाल जैसनसरिया के घर के आगे पहुंचा और वहां भी फायरिंग की, आपको बता दें कि असलम खा के साथ अरशद का जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व असलम खां ने अरशद के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था। वही जानकारी के अनुसार मांगीलाल जैसनसरिया से 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती नहीं देने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है वहीं बड़ी संख्या में अब लोग पुलिस थाने पहुंच रहे हैं थोड़ी देर में दोनों पक्ष अरसद के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे और पीड़ित पूर्व पार्षद असलम खा चायल का कहना है कि अगर 24 घंटे में अरशद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह थाने में आत्मदाह करेगा। वही पूरी पुलिस आरोपी अरशद को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात है कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि पुलिस को मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अरशद की तलाश में जुट गई है । हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस का की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है । जल्द ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी बयान लेकर आप तक पहुंच जाएगा।