मालपुर रोड पर दयालु हनुमान मंदिर के पास का है मामला। विभाग के अधिकारियों ने नहीं उठाए ग्रामीणों के फोन
आरोप- सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण ठेकेदार मनमर्जी से बना रहा है सड़क
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से मालपुर तक बन रही साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया। इस दौरान कुछ देर के लिए मालपुर सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम भी कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण ठेकेदार मनमर्जी से सड़क बना रहा है, जो गुणवत्ता पूर्वक नहीं होने के कारण आगामी बारिश ऋतु में टूट जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि दयालु हनुमान मंदिर के पास धोरे के नीचे उक्त सड़क मार्ग पर दोनों तरफ खेत है। सड़क खेतों से ऊपर होने के कारण दोनों तरफ बारिश के समय मिट्टी का कटाव होगा तथा सड़क बारिश के पानी के साथ बह जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त स्थान पर सड़क के दोनों और दीवार बनाकर कार्य किया जाए, तो सड़क काफी मजबूत बनेगी। इस समस्या से अवगत करवाने के लिए जब ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को फोन किया, तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया। विरोध प्रदर्शन में विक्रमसिंह मालपुर, उदयसिंह, महेंद्र नायक, समंदरसिंह, गजेंद्रसिंह सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।