फतेहपुर के वार्ड नंबर 52 लोहारों के मोहल्ले की पत्नी मदीना को पति मकसूद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
मृतक की मां मैना ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया, शव को कब्र खोद कर निकाला गया था बाहर
फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी] फतेहपुर पुलिस ने एक पत्नी को पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए सच्चाई को जमीन से खोदकर भी बाहर निकाल लिया और साबित कर दिया की कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है। फतेहपुर के वार्ड नंबर 52 लोहारों के मोहल्ले की पत्नी मदीना को पति मकसूद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मकसूद की मौत का राज का पर्दाफाश कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 जुलाई को मकसूद की मौत हुई थी उसके 7 दिन बाद मृतक की मां मैना ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया था। मां मैना की शिकायत पर एसपी सीकर और फतेहपुर एसडीएम ने दिए थे कब्र को खोदकर उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के आदेश। आदेश के बाद फतेहपुर एसडीएम और कोतवाल उदय सिंह की मौजूदगी में पुलिस जाब्ते के साथ शव को खोदकर कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार विद्यार्थी के निर्देशन में थाना अधिकारी कोतवाल उदय सिंह की टीम गठित की गई गुप्त रूप से सूचना संकलित करने एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए पुलिस ने कल मकसूद की पत्नी मदीना को गिरफ्तार कर लिया। मदीना ने पूछताछ में बताया कि चुन्नी व मोबाइल चार्जर वाली लीड से सोए पति का गला घोट कर हत्या की थी। यह भी कोतवाली पुलिस ने बरामद कर ली है। वही मदीना ने पूछताछ में बताया कि मुझे मेरे पति पर किसी और के साथ गलत संबंध होने का शक था वह रात को मेरे सामने वीडियो कॉल करता था जिससे मैं बहुत दुखी हो गई इसके चलते ही अपनी पति की हत्या की। घरवालों को गुमराह करने के लिए चुन्नी को प्रदर्शित करते हुए खूंटी पर लटका दिया और घरवालों को बताया कि मकसूद ने फांसी लगाई है। वही इस मामले में बंगाली डॉक्टर का घटना में शामिल होना नहीं पाया गया है। इस घटना ने लोगो को जहा झकझोर कर रख दिया वही यह भी साबित कर दिया कि सच्चाई को जमीन में गाड़ भी दिया जाये तो भी वह जमीन फाड़ कर भी बाहर आ ही जाती है।