बारातियों से भरी बस की हुई बजरी से भरे ट्रक से टक्कर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शादी की खुशियों को उस समय ग्रहण लग गया, जब बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो बच्चों व तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी साधन से रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चार जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से चिड़ावा तहसील के गांव अडूका कल बारात आई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारात आज अलसुबह अडूका से रवाना हुई थी कि नेशनल हाइवे 11 पर रतनगढ़ तहसील के गांव बीरमसर के पास सड़क पर खड़े ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। कोहरे के चलते ट्रक दिखाई नहीं दिया तथा बस में सो रहे बाराती अचानक तेज आवाज सुनकर सहम गए। शादी की खुशियां चीख पुकार में बदल गई तथा बस में सवार बाराती लहूलुहान होकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। इसी दौरान हाइवे से गुजर रही एक दूसरी बस के चालक ने सभी को रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो बच्चों व तीन महिलाओं सहित 10 लोगों का उपचार शुरू किया गया। घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर पीएमओ डॉ संतोष आर्य सहित जिला अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया तथा इमरजेंसी वार्ड में घायलों के उपचार में जुट गए। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।