अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – रात के अंधेरे में बड़ी कार्रवाई होने को लेकर मिल रही है खबर

फॉरेस्टर रणवीर सिंह के नेतृत्व में रात के अंधेरे में बड़ी कार्रवाई

कोट गांव के वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त

वन विभाग की कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी में 4 कर्मचारियों के आई चोटें

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के कोट गांव के वन क्षेत्र से अवैध खनन का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को फॉरेस्टर रणवीर सिंह के नेतृत्व में जप्त करने का मामला सामने आया है। फॉरेस्टर रणवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को 11:00 बजे के करीब कोट गांव के वन क्षेत्र से सहायक वनपाल राजकुमार मीणा की सूचना पर अवैध खनन कर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों का पीछा किया गया। जिसे उदयपुरवाटी नगरपालिका की वार्ड नंबर 8 साहवाली ढाणी में पीछा करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम में फॉरेस्टर रणवीर सिंह, वनपाल मुकेश मूंड, सहायक वनपाल राजकुमार मीणा, नवलगढ़ वनपाल गिरधारी लाल, नवलगढ़ वनरक्षक इंद्र चंद की संयुक्त कार्रवाई में दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर पुलिस थाने में विकास पुत्र प्रहलाद उम्र 25 वर्ष ढाणी खुंटला कोट, श्रीराम पुत्र भागुराम उम्र 25 वर्ष ढाणी नवोड़ा कोट के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं जीप चालक अजय कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रालीयों को जप्त करने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की है। जिससे मेरे व मेरे साथी कर्मचारियों के सिर में चोटें भी आई हैं। जिनका राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया। फॉरेस्टर रणवीर सिंह ने पत्थरबाजी की जानकारी देते हुए कहा की डॉक्टर्स की टीम के द्वारा मेडिकल करवाया गया है। जांच आने के बाद ही पता चलेगा। यह वन क्षेत्र की चौथी बड़ी कार्रवाई है। अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार आगे भी उच्च अधिकारियों से जाप्ता लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button