अपराधचुरूविशेषवीडियो

Video News – बेटे द्वारा अपने ही पिता की जान लेने को लेकर मिल रही है खबर

कलयुगी बेटा ही बना अपने पिता का हत्यारा बना

चूरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र की है घटना

पुलिस ने आरोपी बेटे सोनू को लिया हिरासत में

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के सरदारशहर के भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव बिजरासर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटे पर अपने ही पिता को तेल छिड़ककर जलाकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रविवार व सोमवार मध्यरात्रि की है। मृतक के भाई धनपत मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वो खेत में रहता है। बीती रात उसके भाई के लड़के सोनू का उसके बेटे देवीलाल के पास फोन आया कि मैंने पिता लीलू राम पुत्र चूनाराम मेघवाल उम्र 50 साल को तेल छिड़ककर जला दिया है। घटना की सूचना मिलते ही हम तुरंत गांव आए और गांव के किशन सिंह व मुखराम पोटलिया को इसकी जानकारी दी। उसके बाद भाई के घर गए तो देखा कि मेरा भाई लीलूराम मृत पड़ा है। घटना की सूचना हमने भानीपुरा पुलिस को दी। सुबह करीब 8:00 बजे पुलिस ने आकर मामले की जानकारी ली और शव को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बहरहाल डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मृतक लीलूराम के तीन संतान है जिसमें लड़का सोनू 24 व लड़की ममता 20 विवाहित है वहीं राजेंद्र 14 अविवाहित है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button