चुरूताजा खबरराजनीतिवीडियो

Video News – हो रही है खुली चौथ वसूली और मची है मलाई खाने की होड़ – विधायक

भ्रष्टाचार के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है रतनगढ़ पालिका – महर्षि

नगरपालिका के कार्य अनियमिता एवम भ्रष्टाचार को लेकर विधायक महर्षि ने की प्रेस वार्ता

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित करके रतनगढ़ पालिका अध्यक्ष पर गंभीर भ्रष्टाचार करने के साथ ही कार्यों में अनियमिता व शिथिलता बरतने के आरोप लगाये | विधायक महर्षि ने प्रेस वार्ता में कहा कि गैनाणी व नालियों की सफाई में केवल खाना पूर्ति के सिवाय कुछ भी कार्य संतोषजनक नही हुआ है कुछ दिनों पहले पालिका गैनाणी सफाई का नाटक कर रही थी जिसकी विगत दिनों आई मानसूनी बरसात ने बाजार में पानी इकट्ठा होने से पोल खोल दी थी जिसका खामियाजा बाजार के व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के रूप में उठाना पड़ा है | एक तरफ पालिका सफाई करवाने की बात कह रही है वहीँ दूसरी तरफ गैनाणी पर अवैध कब्ज़ाधारियों को पट्टे बनाके दे रही है तो यह बात साफ़ जाहिर हो रही है कि पालिका अध्यक्ष ने सफाई एवम पंप सैट लगवाने के नाम पर खुला भ्रष्टाचार किया है | महर्षि ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये की लागत से स्वीकृत ड्रेनेज योजना पास हो गई है लेकिन बेहद ही चिंताजनक बात है कि अभी तक पालिका प्रशासन योजना की क्रियान्वयन की तरफ कदम नही बढ़ा पाई है शहर के चुरू रोड स्थित परमाणा ताल में कुछ वर्षों पहले स्थानीय तथाकथित जनप्रतिनिधी की संलिप्तता से जोड़ पायतन की भूमि में भारी फेरबदल करवाकर भ्रष्टाचार किया था एवम ताल में मिटटी डलवाकर तारबंदी करवा दी थी जिसके दुष्परिणाम चुरू रोड पर बरसात के दिनों में भारी जल भराव की विकट समस्या खड़ी हो गई है ऐसी ही समस्या चुरू रेलवे अंडरब्रिज,मुख्य बाजार स्टेशन मार्ग आदि स्थानों पर हो रही है और पालिका की कार्यप्रणाली पूर्णतया विफल हो जाने से सारा सिस्टम फ़ैल हो गया है | अभी हाल ही में राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम में पट्टा वितरण जैसी आमजन को राहत देने वाली योजना चल रही है इस योजना में भी पालिका ने खुली चौथ वसूली शुरू कर रखी है अभी तक अघिकांश लोगो के पट्टे नही बन पाए है उन्हें बार-बार पालिका के चक्कर निकलने पड़ रहे है | शहर में अवैध निर्माण की खबरे तो आये दिन इलेक्ट्रोनिक मिडिया,प्रिंट मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से हम सब को देखने को मिल रही है इसके अलावा शहर में चारों तरफ हो रहे अवैध निर्माण पालिका की भ्रष्टाचार की काहानी बयां कर रहे है और इस खुली मलाई खाने की होड़ में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ रही है | जो सरकार की बड़ी जाँच एजेंसी से जाँच करवाने का विषय भी है | शहर में चारों तरह क्षतिग्रस्त सड़के पालिका प्रशासन एवम एल.एन.टी. कम्पनी में आपसी तालमेल एवम भ्रष्टाचार होने की तरफ इशारा कर रही है पालिका की खुली लुट के चलते आमजन को खस्ता हाल सड़को पर से होकर गुजरना पड़ रहा है इसके साथ ही सफाई व रोड लाइट की व्यवस्था भी समय से ठीक प्रकार से संचालित नही हो पा रही है जो कि बेहद अफसोशजनक है | और इसके साथ ही विधायक महर्षि ने आरोप लगाया कि पालिका के पास पहले से दो गाड़ियाँ थी तो एक ओर महँगी गाड़ी खरीदने की कहाँ जरूरत पड़ गई है जो कि आमजन की खून-पसीने की कमाई से सरकार को टेक्स मिलता है जिसका सीधा सीधा दुरूपयोग किया जा रहा है दो गाड़ियाँ पहले से उपलब्ध होने के बाद भी एक नई गाड़ी किस मद से ओर क्यों खरीदी गई है प्रेस वार्ता में पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत,अर्जुन सिंह फ्रांसा,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप सैनी,जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सहला,गिरधारी प्रजापत,पार्षद सुरेन्द्र गाडगिल,शम्भू लाटा,प्रह्लाद भार्गव,हिम्मत सिंह मालासी,सलीम खान,सुशील इन्दौरिया,नन्दलाल सुरोलिया,रिछपाल सिंह,प्रवीण शर्मा,रामोतार दायमा,सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button