चूरू जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र रहे रतनगढ़ क्षेत्र के दौरे पर
रतनगढ़ के जिला अस्पताल में हुए कार्यक्रम में की मंत्री ने शिरकत, अस्पताल निर्माता सूरजमल जालान की प्रतिमा का किया लोकार्पण
सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के ट्रस्टी भरत जालान का हुआ अभिनंदन, कार्यक्रम में विधायक अभिनेष महर्षि सहित कई नेताओं ने की शिरकत
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला के कार्यक्रम में बेसहारा सांड आ जाने से एक दफा अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रतनगढ़ के इस सरकारी अस्पताल में आवारा सांड घूमने का कोई नया मामला नहीं है। पहले भी आवारा सांड अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण करते हुए ऑपरेशन थिएटर तक जाकर घुस चुके हैं, जिसकी खबरें भी प्रमुखता से चली थी। वही आज इस आवारा सांड ने हिमाकत दिखाते हुए प्रभारी मंत्री के सामने ही व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी। वही इस अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी समय-समय पर आम जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। जिला अस्पताल में हुए कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने रतनगढ़ अस्पताल निर्माता सूरजमल जालान की प्रतिमा का अनावरण किया। सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत जालान थे, जिनका अभिनंदन भी किया गया।कार्यक्रम में विधायक हाकम अली, मनोज मेघवाल, अभिनेष महर्षि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, चेयरमैन अर्चना सारस्वत, प्रधान मोहिनी खीचड़, ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत जालान, कांग्रेस नेता इंद्रराज खीचड़, भामाशाह सज्जनकुमार बजाज मंचस्थ अतिथि थे। इस दौरान वक्ताओं ने जिला अस्पताल के खाली पदों की समस्या से मंत्री का ध्यान अवगत करवाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। कार्यक्रम को मंचस्थ अतिथियों ने संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन सुजानगढ़ सीबीईओ कुलदीप व्यास ने किया।